चतरा (Chatra Naxalites Attack)। चतरा जिले के वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम पुलिस और तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो जवान बलिदान और दो घायल हो गए।
शहीद जवानों में कांस्टेबल सिकंदर सिंह और सुकन राम शामिल है। जबकि दो जवान घायल हुए है। इसमें गंभीर रुप से घायल आकाश सिंह को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया। आकाश सिंह को आर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि एक जवान का इलाज चतरा में चल रहा है। (Chatra Naxalites Attack)


अभियान में कई नक्सलियों को भी गोली लगने की सूचना है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। सदर थाना और जोरी बॉर्डर पर स्थित बैरियोतरी जंगल में मुठभेड़ हुई है। सभी जवान वन विभाग की संयुक्त टीम के साथ गमहारतरी गांव से लौट रहे थी।


Chatra Naxalites Attack: नक्सल विरोधी अभियान से लौटने के दौरान हुई मुठभेड़
एसडीपीओ संदीप सुमन ने बताया कि अफीम विनष्टीकरण और नक्सल विरोधी अभियान पर निकले सुरक्षाबलों पर लौटने के दौरान घात लगा कर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग की। प्रथम दृष्टया टीएसपीसी दस्ते की ओर से मुठभेड़ को अंजाम देने की बात सामने आई है। (Chatra Naxalites Attack) उन्होंने बताया कि पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई है। हमारे जवानों ने जांबाजी से नक्सलियों का सामना किया है। एसडीपीओ ने बताया कि वशिष्टनगर जोरी और सदर थाना की संयुक्त टीम वन विभाग के साथ अभियान में गई थी।


Chatra Naxalites Attack: नक्सलियों ने थाने के दो गाड़ियों पर एक साथ बोला हमला
नक्सलियों ने जोरी और सदर थाना के दो गाड़ियों पर एक साथ हमला बोला था। इसमे वशिष्टनगर जोरी थाना के एक और सदर के एक जवान शहीद हुए हैं। (Chatra Naxalites Attack) शहीद सिकंदर सिंह गया, वजीरगंज निवासी सदर थाना और सुकन राम पलामू निवासी वशिष्टनगर थाना में तैनात थे। जबकि यूपी, भभुआ निवासी आकाश सिंह नामक जवान को गोली लगी है।
ये भी पढ़िए………….
Neera Yadav: जनहित में मेरा योगदान लगातार जारी रहेगा : डॉ नीरा यादव