रायपुर। प्रदेश में सोमवार को आंधी व बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि मध्य छत्तीसगढ़ में वर्षा होगी। उल्लेखनीय है कि रविवार को बस्तर के कुछ इलाकों में दो सेंटीमीटर तक बारिश हुई।
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ इरान के ऊपर स्थित है। एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका, हवा की अनियमित गति दक्षिण छत्तीसगढ़ से दक्षिण तमिलनाडु तक है। 22 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ तथा वज्रपात की भी संभावना जताई जा रही है। वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः मध्य छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट संभव है।
ये भी पढ़िए………