रामगढ़: बिहार के बख्तियारपुर से रांची जा रही बस रामगढ़ जिले के चुट्टुपालू में भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना में तीन लोगी की मौत हो गई एक दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया व सड़क पर पलटे दोनों गाड़ियों को ट्रेन के माध्यम से हटाने का प्रयास कर रही है। हालांकि पिछले 3 घंटों से रांची पटना मुख्य मार्ग एनएच 33 वनवे है।
गड़के मोड़ के पास हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार बख्तियारपुर से सोमवार को रात 9 बजे रांची के लिए निकली इसी दौरान रामगढ़ थाना क्षेत्र के ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित गड़के मोड़ के समीप रांची की ओर से आ रहा अनियंत्रित ट्रेलर डिवाइडर तोड़ते हुए रांची जा रही बस में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें बस में सवार दर्जनों यात्री सड़क के किनारे व घाटी में बस से बाहर गिर गए। इस सड़क हादसे में चारों ओर चीख-पुकार मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची रामगढ़ पुलिस ने सभी घायलों को घाटी और बस में से निकालकर सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा। इस सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 1 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका प्राथमिक इलाज रामगढ़ सदर अस्पताल में करा कर रांची रिम्स भेज दिया गया है।
घटनास्थल पर देर से पहुंची एनएचआई का एंबुलेंस और रेस्क्यू टीम
घटना में सबसे दुखद पहलू यह रहा कि एनएचआई का एंबुलेंस और रेस्क्यू टीम दुर्घटना के करीब डेढ़ घंटे के बाद घटनास्थल पर पहुंची तब तक रामगढ़ पुलिस विभिन्न साधनों से सभी घायलों को सदर अस्पताल भेज चुकी थी यही नहीं एनएचआई की लापरवाही के कारण ब्लैक स्पॉट के रूप में चयनित स्थलों पर दुर्घटना रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं जिसके कारण लगातार दुर्घटना होती रहती है।
दुर्घटना के बाद एनएच जाम
दुर्घटना के बाद रामगढ़ पुलिस 2 क्रेन के माध्यम से एन एच 33 हजारीबाग रांची जाने वाली वनवे सड़क पर सड़क के बीचो बीच दुर्घटनाग्रस्त दोनों गाड़ियों को सड़क पर से हटाने का प्रयास कर रही है हालांकि रामगढ़ पुलिस ने वनवे सड़क पर आवागमन शुरू करवाया है लेकिन जाम की स्थिति बनी हुई है।
ये भी पढ़िए….