बलरामपुर। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में राजस्व, पुलिस और नगरपालिका की संयुक्त टीम ने अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाया है। इस कार्रवाई से अवैध कब्जाधारियों के बीच दहशत का माहौल है।
दरअसल, गुरुवार को बलरामपुर जिले के रामानुजगंज के विभिन्न चौक-चौराहों पर ठेले गुमटी के अवैध कब्जे के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती थी। जिसके मद्देनजर राजस्व, पुलिस और नगरपालिका की टीम ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाया कर अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है। लोगों को चेतावनी भी दी गई है कि, जल्द जल्द से कब्जा मुक्त करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।
इस संबंध में एसडीएम देवेंद्र प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि, शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर अवैध गुमटी ठेला लगाकर अतिक्रमण करने के कारण जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी। इसकी शिकायत भी हमें मिली थी जिसके बाद आज राजस्व नगर पालिका और पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कार्रवाई किया गया है।
एसडीएम ने बताया कि, शहर के चौक चौराहों और प्रमुख मार्गों से अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।