
बलरामपुर, विष्णु पांडेय। अंबिकापुर से रामानुजगंज आ रही अंबिका यात्री बस आज बुधवार को एक बड़े हादसे का शिकार हो गई। रामानुजगंज आईटीआई कॉलेज के पास बस ने एक ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे में कई दर्जन यात्री घायल हो गए, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज में जारी है।
जानकारी अनुसार, अंबिकापुर से रामानुजगंज की ओर जा रही अंबिका बस बुधवार सुबह करीब 11 बजे रामानुजगंज आईटीआई कॉलेज के एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में कई दर्जन लोग घायल हुए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल रामानुजगंज सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी घायलों का इलाज जारी है।
रामानुजगंज बीएमओ डॉ. महेश गुप्ता ने बताया कि बस हादसे में कई दर्जन यात्री घायल हुए हैं। अधिकांश को मामूली चोटें आई हैं, कुछ यात्रियों को चेहरे में, तो कुछ को हाथ-पैर में चोट लगी है। वहीं तीन से चार यात्रियों को फ्रैक्चर होने की संभावना जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि हादसा निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग-343 (एनएच-343) के कारण हुआ। सड़क निर्माण कार्य के चलते उड़ रही भारी धूल से दृश्यता प्रभावित हो गई थी, जिससे चालक को सामने खड़े ट्रक का समय पर अंदाजा नहीं हो सका। हालांकि दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।
फिलहाल सभी घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है और किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।
ये भी पढ़िए……….
