
बलरामपुर, विष्णु पांडेय। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को प्रशासन ने शासकीय स्कूल की जमीन पर किए गए कब्जे को हटाने के लिए व्यापक अभियान चलाया। लंबे समय से चली आ रही शिकायतों और नोटिसों के बाद राजस्व टीम ने पुलिस बल की सुरक्षा में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की। कार्रवाई के दौरान दो अवैध निर्माणों को जेसीबी की मदद से पूरी तरह गिरा दिया गया।
तीसरे मकान पर कार्रवाई के दौरान तनाव
जब टीम तीसरे घर को खाली कराने पहुंची, तभी माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। घर के भीतर मौजूद कुछ महिलाओं ने विरोध जताते हुए बाहर खड़े अमले पर पथराव कर दिया। इससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। मौके पर मौजूद पुलिस जवानों ने मोर्चा संभालते हुए भीड़ को शांत कराया और विवाद को बढ़ने से रोका। इस दौरान कार्रवाई कुछ समय के लिए रोकनी पड़ी।

जमीन सरकारी होने पर प्रशासन का स्पष्ट रुख
एसडीएम आनंद नेताम ने बताया कि जिस स्थल पर निर्माण किया गया था, वह भूमि पूरी तरह से शासकीय स्कूल के नाम दर्ज है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने कई बार नोटिस देकर कब्जेदारों को अवगत कराया था, लेकिन इसके बावजूद अवैध निर्माण नहीं हटाया गया। मजबूरी में विभाग को सख्त कदम उठाने पड़े। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि सरकारी संपत्ति पर कब्जा किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

कार्रवाई के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
पूरी कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन का कहना है कि भविष्य में भी ऐसी शासकीय जमीनों पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी, ताकि सरकारी संपत्ति को सुरक्षित रखा जा सके।
ये भी पढ़िए………
