बलरामपुर। एसपी वैभव बेंकर के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए शख्त निर्देश दिए गए है। मंगलवार को मुखबिर के द्वारा मिली सूचना के अनुसार कार्रवाई करते हुए रामानुजगंज पुलिस ने एक बोलेरो वाहन से 560 लीटर स्प्रिट जब्त की है। जब्त बोलेरो वाहन से कुल 14 गैलन स्प्रिट जब्त की गई है। वाहन और स्प्रिट की कीमत 19 लाख 20 हजार रुपए आंकी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि बोलेरो वाहन से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। तुरंत हरकत में आते हुए पुलिस नाकेबंदी कर कन्हर नदी पुल के पास संदिग्ध बोलेरो वाहन (JH03AJ-9548) की तलाशी ली गई। तभी आरोपी चालक वाहन छोड़ भागने लगा। पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए आरोपी को धर दबोचा। वाहन से 14 गैलन स्प्रिट जब्त की गई है। साथ ही बोलेरो को भी जब्त किया गया है।
अवैध शराब बनाने छतरपुर से अंबिकापुर ले जा रहा था आरोपी
पुलिस के द्वारा पूछताछ के बाद आरोपी हाफिज अंसारी पिता तेजामुल मियां (24 वर्ष), पाटन थाना, झारखंड के पलामू जिले का निवासी बता रहा है। आरोपी हाफिज अंसारी स्प्रिट को झारखंड के छतरपुर से छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की ओर लेकर जा रहा था। तभी रामानुजगंज पुलिस की सक्रियता से शराब तस्कर हाफिज अंसारी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
560 लीटर स्प्रिट से 3000 लीटर से अधिक बनाया जा सकता है शराब
पूछताछ के बाद आरोपी ने बताया कि जब्त स्प्रिट का उपयोग कर स्व निर्मित अवैध शराब बनाने के लिए उपयोग में लिया जाता था। जब्त 560 लीटर स्प्रिट से 3000 लीटर से अधिक शराब बनाया जा सकता है।
रामानुजगंज के थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी ने बताया कि इस मामले में अपराध क्रमांक 220/2024 धारा 34(1)(क)(ज), 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक रमाकांत तिवारी, निरीक्षक चंदन सिंह, उप निरीक्षक गजपति मीरे, सहायक उपनिरीक्षक अश्विनी सिंह, प्रधान आरक्षक नारायण तिवारी, विकास कुजूर, जयपाल, बसंत, आरक्षक कैलाश यादव, जयमंत सिंह, जगमोहन तिर्की व साइबर सेल बलरामपुर के समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
ये भी पढ़िए………….
रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में ट्रेलर पलटा, ड्राइवर और खलासी की मौत