पलामू। जिला मुख्यालय डालटनगंज के छहमुहान के पास शनिवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। चार और दोपहिया वाहनों की जांच की गयी, इसमें दोपहिया वाहन के कुछ चालक बगैर हेलमेट, बिना लाइसेंस और कुछ ट्रिपल लोड थे। इस दौरान 11 दोपहिया वाहनों को पकड़ा गया, जिसे जिला परिवहन कार्यालय में चालान कर फाइन के लिए भेजा गया।
शनिवार को जिला परिवहन कार्यालय से 03 दोपहिया वाहन से 5150 और शराब पीकर वाहन चला रहे दो पहिया वाहन मोटरसाइकिल चालक को 11 हजार का फाइन किया गया। शराब पीकर ट्रक चला रहे चालक को 11 हजार 150 रुपये का फाइन किया गया। एक स्कॉर्पियो के चालक को शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 15 हजार रुपये फाइन किया गया। 23 टेंपो एवं मोटरसाइकिल गाड़ियों का ऑनलाइन चालान राशि 91 हजार रुपये वसूले गये। कुल एक लाख 33 हजार 300 रुपये फाइन राशि प्राप्त की गयी। वाहनों की जांच में यातायात प्रभारी समाल अहमद एवं उनकी टीम शामिल थी।
ये भी पढ़िए…………….