बलरामपुर। वाड्रफनगर में नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष शशि सिंह की स्कॉर्पियो और बच्चों से भरी स्कूली बस की टक्कर हो गई। इस सड़क दुर्घटना में जनपद अध्यक्ष गंभीर रूप से घायल हो गईं है। डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें अंबिकापुर रेफर कर दिया है। इसमें एंबीशन पब्लिक स्कूल के बच्चे भी घायल हुए है। जिनका इलाज चल रहा है।
वाड्रफनगर चौकी प्रभारी धीरेंद्र तिवारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा वाड्रफनगर के मदनपुर ग्राम में हुआ हैं। नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष स्कॉर्पियो कार में सवार होकर जा रहे थे। तभी दूसरी ओर से एंबीशन पब्लिक स्कूल बस बच्चों को छोड़ने के लिए जा रही थी। इसी दौरान दोनों वाहनों में टक्कर हो गई।
जनपद अध्यक्ष गंभीर रूप से घायल, अंबिकापुर रेफर
बताया जा रहा है कि इस सड़क हादसे में नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष शशि सिंह की सिर पर चोट आई है। आनन फानन में सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां शशि सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। जबकि घायल स्कूली छात्रों का इलाज जारी है। इधर इस मामले में वाड्रफनगर पुलिस जांच में जुट गई हैं।
ये भी पढ़िए……….