बलरामपुर, विष्णु पांडेय। बलरामपुर जिले में म्यूल अकाउंट धारक पर जिले की पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। एक-एक कर धीरे-धीरे आरोपिताें की भी गिरफ्तारी हो रही है। जिले के रामानुजगंज पुलिस ने ठगी के पैसों के लेनदेन करने के लिए साइबर ठगों को अपना बैंक खाता मुहैया कराने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बलरामपुर पुलिस के द्वारा आज रविवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, जिले के सभी चौकी और थाने काे एसपी वैभव बेंकर के द्वारा म्यूल खाता धारकों पर कार्रवाई करने के निर्देश मिले है। इसी क्रम में जांच के दौरान रामानुजगंज थाना क्षेत्र के म्यूल अकाउंट धारक आरोपित जसनाथ मिंज को पुलिस ने तलब कर पूछताछ के लिए रामानुजगंज थाने बुलाई। आरोपित ने पुलिस को बताया कि, वर्ष 2024 में उसे साइबर गिरोह के द्वारा संपर्क किया गया था। जिसमें बताया गया था कि, बैंक में खाता खुलवाकर बैंक डिटेल और एटीएम पासबुक हमें मुहैया करवाने पर इसके बदले हर माह पांच हजार रूपये दिए जायेंगे। आरोपित साइबर गिरोह के झांसे में आकर और बिना मेहनत किए पैसा कमाने की लालच में केनरा बैंक में खाता खुलवाकर साइबर गिरोह को सभी जानकारी और दस्तावेज मुहैया करवा दिया।
पुलिस की जांच में सामने आया कि, आरोपित जसनाथ के खाते से कुल तीन लाख 90 हजार 639 रूपये का अवैध ट्रांजेक्शन किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित जसनाथ मिंज ग्राम आरगाही निवासी को बीते शाम गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
इस मामले में थाना प्रभारी अजय साहू ने आज रविवार काे बताया कि, साइबर गिरोह के झांसे में वैसे लोग आ रहे हैं, जो कम पढ़े लिखे और बेरोजगार है। बिना मेहनत किए पैसे कमाने की लालच में आकर साइबर गिरोह को अपने नाम से खाता खुलवाकर सभी दस्तावेज उनसे साझा कर दे रहे हैं। उसके बाद साइबर गिराेह खाते का इस्तेमाल कर ठगी के पैसाें का लेनदेन करते है। उन्हाेंने लोगों से अपील की है कि, साइबर गिरोह के झांसे में न आए, उनको अपना खाते या निजी जानकारी न दें।
इस कार्रवाई में रामानुजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अजय साहू, सहायक उपनिरीक्षक कृपादान लकड़ा, प्रधान आरक्षक नारायण तिवारी की विशेष भूमिका रही।
ये भी पढ़िए……….