बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक नया साइबर अपराध का मामला सामने आया है। अपराधियों ने बलरामपुर जिले के कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर मैसेज भेजकर ठगी का शिकार बनाने की कोशिश कर रहे है। अपराधी मुख्य रूप से व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों को अपना शिकार बना रहें है। व्हाट्सएप डीपी में कलेक्टर के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं।
इस पूरे मामले में कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने जिले के आम जनता से अपील की है कि वे इस प्रकार की धोखाधड़ी से सतर्क रहें और किसी भी अनजान नंबर +998880274701 से आए व्हाट्सएप मैसेज पर भरोसा न करें। बलरामपुर कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने आगे कहा है कि अगर किसी को भी इस प्रकार की संदिग्ध फेक आईडी से संदेश या कॉल आता है, तो वे तुरंत स्थानीय पुलिस या साइबर सेल को सूचित करें।
ये भी पढ़िए……..
अभिनेत्री अमीषा पटेल ने चेक बाउंस की पूरी रकम चुकाई, शिकायतकर्ता ने वापस लिया केस