रामानुजगंज, अनिल गुप्ता। रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पीपरपान में मंगलवार को 25वे दिन भी राशन दुकान के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग बैठे रहे। परंतु आज भी राशन दुकान नहीं खुला। यह सिलसिला इस माह के पहले दिन से चल रहा है। राशन नहीं बांटने से ग्रामीण परेशान है। यहां 500 से अधिक राशन कार्डधारी है जिसमें पंडो एवं कोरवा जनजाति के 100 से अधिक राशन कार्डधारी है।
गौरतलब है कि ग्राम पीपरपान राशन दुकान में अनियमितता को लेकर यहां के राशन दुकान निलंबित कर कुंडपान में अटैच किया गया था, परंतु विवाद के कारण इस माह का राशन आज तक नहीं बट पाया जबकि प्रतिदिन यहां सैकड़ों की संख्या में लोग राशन दुकान खुलने की इंतजार में सुबह से लेकर शाम तक परेशान रहते हैं। एक ओर जहां मौसम का मार सभी झेल रहे हैं। वर्षा नहीं होने कारण सूखे के आसार निर्मित हो रहा हैं। वहीं दूसरी ओर राशन नहीं मिलने से ग्रामीण दाने-दाने के मोहताज हो रहे हैं।
इस संबंध में फूड इंस्पेक्टर प्रशांत राजवाड़े ने बताया कि ग्राम पीपरपान राशन दुकान को अनियमितता के कारण निलंबित कर दिया गया था एवं इसे कुंडपान में अटैच किया गया था परंतु विवाद के कारण राशन नहीं बट रहा था। आज तहसीलदार मौके पर गए है। विवाद को खत्म कर राशन का वितरण होगा।
ये भी पढ़िए…