रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून द्रोणिका और चक्रवाती परिसंचरण के कारण अगले पांच दिनों तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इधर मौसम विभाग ने 20 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। सरगुजा संभाग के एक दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। बारिश का मुख्य केंद्र मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ के जिले हो सकते हैं। उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग के जिलों में इस बार मानसून ज्यादा मेहरबान है। यहां लगातार भारी से अति भारी बारिश हो रही है।
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट है। वहीं धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ , बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। यहां बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है। वहीं हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। मौसम विभाग ने यह अलर्ट तीन घंटों के लिए जारी है।
रायपुर मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, मानसून द्रोणिका औसत समुद्र तल पर श्री गंगानगर से लखनऊ, पटना होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक बना हुआ है। इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़िए………
छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री को बदनाम करने फर्जी लेटरपैड से भेजी गईं 90 शिकायतें, जालसाजी का केस दर्ज