बलरामपुर। शराब के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए बलरामपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। आज बलरामपुर पुलिस को इसमें बड़ी सफलता हाथ लगी है। शातिर तस्कर सब्जी परिवहन की आड़ में शराब की तस्करी किया करता था। आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा रही है।
पुलिस के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, आज वाड्रफनगर चौकी के सामने नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान दोपहर करीब 2 बजे वाड्रफनगर शहर की ओर से आ रही पिकअप वाहन (यूपी64बीटी 7283) को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान सब्जी के कैरेट के नीचे 61 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। जिसमें 2,928 पाव अंग्रेजी शराब एवं 46 केन बीयर बरामद हुई। कुल 550.04 लीटर अवैध शराब की कीमत 4 लाख 40 हजार 420 रुपए आंकी जा रही है। आरोपी शाकिब अहमद (25 वर्ष) वाड्रफनगर निवासी को गिरफ्तार करते हुए पिकअप वाहन और शराब को भी जब्त किया गया।
पुलिस के द्वारा बताया गया कि आरोपी शाकिब अहमद शराब को मध्यप्रदेश के सीधी जिले के देवसर से छत्तीसगढ़ के बलरामपुर और सूरजपुर जिले के विभिन्न ढाबों में सप्लाई किया करता था। इस मामले में वाड्रफनगर पुलिस चौकी ने आरोपी अपराध क्रमांक 00/2025, धारा 31 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस ने वाहन को भी जब्त किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत पर भेजा जा रहा है।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक धीरेन्द्र तिवारी, एएसआई पुष्पराज सिंह, हेड कांस्टेबल विरेन्द्र यादव, शिव पटेल, रामपुकार, ईश्वर मराबी, मंजू लकड़ा, फुलमति नेताम का योगदान रहा।
ये भी पढ़िए……..
केजरीवाल का दावा- रमेश बिधूड़ी होंगे भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार, दी बहस की चुनौती