
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सेना का एक प्रशिक्षण विमान उड़ान के दौरान अचानक अस्थिर हो गया और रिहायशी क्षेत्र के नजदीक स्थित तालाब में जा गिरा। यह घटना माघ मेले के मुख्य क्षेत्र से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर केपी कॉलेज के पीछे हुई, जहां चंद सेकंड में आसमान का शोर जमीन पर अफरातफरी में बदल गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय नागरिकों ने तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचित किया। इसके बाद फायर ब्रिगेड, प्रशासनिक अमला और विशेष रेस्क्यू टीमें मौके पर रवाना की गईं। हादसे का स्थान दलदली तालाब होने और चारों ओर जलकुंभी फैली होने के कारण बचाव कार्य में भारी दिक्कतें आईं।
रेस्क्यू में सफलता, पायलट सुरक्षित
बचाव दल की तत्परता से विमान में मौजूद दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सेना का एक हेलिकॉप्टर भी घटनास्थल पर पहुंचा। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों पायलटों को चिकित्सकीय निगरानी में भेजा गया है।
पैराशूट से उतरे लोग, दलदल में फंसे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान के तालाब में गिरने से पहले तीन लोग पैराशूट के सहारे नीचे उतरे। वे सीधे दलदली पानी में जा गिरे और फंस गए। स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए उन्हें बाहर निकाला। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विमान में कुल कितने लोग सवार थे।
आसमान में बिगड़ा संतुलन, तेज आवाज से सहमे लोग
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे से पहले आसमान में रॉकेट जैसी तेज आवाज सुनाई दी। कॉलेज के आसपास बच्चे खेल रहे थे, तभी उन्होंने विमान को हवा में लड़खड़ाते देखा। कुछ ही पलों में वह तालाब में गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विमान ने हवा में नियंत्रण खो दिया था, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई। दो लोगों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
प्रशासन और सेना की ओर से मामले की जांच की जा रही है, जबकि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़िए……….
