हज़ारीबाग : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हज़ारीबाग 23 वां प्रांतीय अधिवेशन के निमित्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए स्वागत समिति के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा ने कहा कि 7 वर्षों बाद पुनः हजारीबाग में अधिवेशन होना बड़े ही गर्व की बात है. जिसके एक ही पंडाल में मिनी झारखंड का स्वरूप देखने को मिलेगा। पूरे प्रदेश से करीब 2000 छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक प्रतिनिधि शामिल होंगे. साथ ही समस्त हजारीबाग जिले के लोगो से अपील किया कि आप सभी इस महाकुंभ में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और सहयोग करें ताकि हमारा हजारीबाग का गौरव हमेशा बना रहे. स्वागत समिति के मंत्री अश्विनी केसरी ने कहा कि हम सभी मिलकर इस अधिवेशन को भव्य तरीके से सफल बनाएंगे शोभायात्रा के दिन आये हुए प्रतिनिधियों का स्वागत प्रमुख चौक चौराहे पर हजारीबाग के लोगों स्वागत करने का आह्वान किया.
व्यवस्था प्रमुख अमित चौबे ने बताया कि चार दिवसीय अधिवेशन में 24 दिसम्बर को प्रदर्शनी का उद्घाटन, 25 दिसम्बर को मुख्य सभागार का उद्घाटन होगा, 26 तारीख को हज़ारीबाग में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी और शहर के हर चौक चौराहे से यात्रा गुजरते हुए गांधी मैदान में सभा में तब्दील होकर खुला अधिवेशन होगा. अधिवेशन के अंतिम दिन 27 दिसंबर को विभिन्न प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी. व्यवस्था सह प्रमुख नवलेश सिंह ने कहा अधिवेशन में विभिन्न प्रकार के सत्र चलेंगे जिसमें वर्तमान शैक्षणिक समस्याओं के निष्पादन हेतु तीन प्रस्ताव पारित किए जाएंगे जिस पर विद्यार्थी परिषद अगला पूरा साल कार्य करेगा. अधिवेशन संयोजक संजय मेहता ने कहा अधिवेशन की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है और यह अधिवेशन ऐतिहासिक हो ऐसी सभी कार्यकर्ताओं को तैयारी करनी है और अंत में 23वां प्रांतीय अधिवेशन का पोस्टर का विमोचन किया गया.