बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज लरंगसाय कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा पीजी की छात्रा के साथ किए गए अभद्र व्यवहार के खिलाफ शुक्रवार को अखिल विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज में प्रदर्शन कर आरोपी प्राचार्य को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। मौके भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहीं।
दरअसल, बीते दिनों रामानुजगंज लरंगसाय कॉलेज की छात्रा के साथ प्राचार्य आरबी सोनवानी ने अपने कक्ष में अभद्र व्यवहार कर अश्लील हरकतें की थी जिससे छात्रा डरी हुई थी। बीते 16 अगस्त को लिखित शिकायत मिलने के बाद रामानुजगंज पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 75(3) और 79 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर ली है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
इधर एबीवीपी के छात्रों का कहना है कि, प्राचार्य को 7 दिन के अंदर गिरफ्तार किया जाए। प्राचार्य के अनुपस्थिति के कारण बीएससी की कक्षाएं बाधित हो रहीं है। इसमें विषय विशेषज्ञ की नियुक्त की जाए। आगे उन्होंने कहा कि, अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो आने वाले समय में हम उग्र आंदोलन कर नगर में चक्का जाम करेंगे।
इस मामले में रामानुजगंज के थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी ने बताया कि बीते तीन दिनों से प्राचार्य की तलाशी की जा रही है। टीम यहां से रवाना हो गई है। हमलोग लोकेशन ट्रेस कर रहें है। जल्द गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
आपको बताते चलें कॉलेज के प्रिंसिपल आरबी सोनवानी एफआईआर दर्ज होने के बाद फरार है। फोन को भी उन्होंने बंद कर रखा है। सोनवानी का छात्रा के साथ छेड़छाड़ का यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार के मामले सामने आए थे लेकिन राजनीतिक पार्टियों के साथ सांठगांठ के कारण सस्पेंड होने से बच गए थे। अब आगे क्या कार्रवाई होती है यह तो जांच का विषय है।
ये भी पढ़िए…..
भाजपा की युवा आक्रोश रैली में पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले और की पानी की बौछार