धनबाद। कॉलेज में सहेलियों के पास मोबाइल देख कर एक इंटर की छात्रा ने घर पर नया माेबाइल दिलाने की जिद की। परिजनाें के इनकार करने पर छात्रा ने जहर खाकर जान दे दी। मामला धनबाद के पुटकी थाना क्षेत्र का है। भाई बिजेंद्र गोप ने बताया कि उसकी बहन इंटर की छात्रा थी। उसने पिछले कई दिनों से नया मोबाइल दिलाने की जिद कर रही थी। घर वालों की माली हालत ठीक नहीं होने के कारण उसे दो महीने में नया मोबाइल खरीद देने की बात कही थी।
इसके बावजूद उसने 22 फरवरी को परीक्षा देकर घर लाैटने पर जहरीला पदार्थ खा लिया। अगली सुबह उसकी तबीयत खराब हुई तो उसे धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में शुक्रवार काे उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
बिजेंद्र ने बताया कि उसके पिता अनिल गोप राज मिस्त्री का कार्य करते है और वह भी एक दिहाड़ी मजदूर है। ऐसे में वे बहन की मांग समय पर पूरा नहीं कर सके जिस वजह से उसने ऐसा कदम उठा लिया और माैत हाे गई।
ये भी पढ़िए…………