
बलरामपुर। जिले में एक जघन्य हत्या ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। मवेशी चराने जंगल गए 65 वर्षीय बुजुर्ग की नृशंस हत्या कर दी गई। उनका गर्दन कटा शव गांव से करीब दो किलोमीटर दूर जंगल में मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र की है, जहां हत्या के पीछे तंत्र-मंत्र, जमीन विवाद या पुरानी रंजिश जैसे कई खौफनाक एंगल सामने आ रहे हैं।
मिली जानकारी अनुसार, रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कलिकापुर निवासी देवशरण यादव (65 वर्ष) गुरुवार सुबह करीब 11 बजे अपनी भैंसों को चराने के लिए जंगल की ओर निकले थे। शाम ढलने तक जब वे घर वापस नहीं लौटे, तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। पहले परिजनों ने भैंसों को जंगल से वापस लाया, लेकिन देवशरण यादव का कहीं कोई पता नहीं चला।
इसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने दोबारा जंगल में खोजबीन शुरू की। देर शाम करीब 8 बजे जंगल के भीतर उनका गर्दन कटा शव पड़ा मिला। शव की हालत देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया। सूचना मिलते ही रामचंद्रपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू की।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी मनोज नवरंगे ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट रूप से हत्या का मामला प्रतीत होता है।
घटनास्थल से करीब 20 मीटर की दूरी पर खून से सनी कुल्हाड़ी और चावल बरामद किए गए हैं, जिससे मामले ने और भी रहस्यमय रूप ले लिया है। इन साक्ष्यों के आधार पर पुलिस तंत्र-मंत्र, जमीन विवाद, आपसी रंजिश या किसी सुनियोजित साजिश जैसे विभिन्न एंगल से जांच कर रही है।
घटना के बाद से गांव और आसपास के क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का दावा है कि जांच तेजी से चल रही है और शीघ्र ही इस जघन्य हत्या का खुलासा कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़िए………
