बोकारो/कोडरमा, अरुण सूद: दूसरे राज्य के खिलाड़ियों को किक्रेट टीम में जगह दिलाने का आश्वासन देकर पैसे ऐंठने का मामला प्रकाश में आने के बाद अब बोकारो जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी आरोप लगाने वाले खिलाड़ियों को पैसे वापस कर मामले को रफादफा करने का दबाव बना रहे हैं।
बोकारो जिला क्रिकेट संघ पर उत्तर प्रदेश के देवरिया के अंशुमन सिंह व बेतिया के अजीत कुमार ने बोकारो जिला क्रिकेट संघ के एक पदाधिकारी द्वारा जिला व राज्य टीम से खेलाने का आश्वासन देकर मोटी रकम वसूली थी। जब काफी दिनों तक टीम मे उन्हें जगह नहीं दी गई। तब दोनों ने अपने पैसे वापस मांगे।
पैसे नहीं मिलने पर अंशुमन सिंह ने बोकारो के हरला थाने में एसोसिएशन के सचिव संतोष पासवान और संयुक्त सचिव पीएन सिंह पर पर मामला दर्ज कराया गया है। मामले को मैनेज करने के लिए जिस अंकित वर्मा का इस्तेमाल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष के द्वारा किया गया। उसने भी कहा है कि कोषाध्यक्ष संजय पांडे के कहने पर उसने इसकी पहल की थी और अंशुमन को बोकारो लाया था।
अंशुमन का कहना है कि मामला बढ़ता देख बोकारो जिला क्रिकेट संघ ने उत्तर प्रदेश के ही एक खिलाड़ी अंकित वर्मा को सामने लाकर मामला सलटाने का प्रयास किया। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संजय पांडे ने उत्तर प्रदेश के ही रहनेवाले उक्त खिलाड़ी के जरिये उसतक 48 हजार और 35 हजार रुपये का चेक पहुंचवाया गया है और आश्वासन दिया गया है कि पूरे पैसा वापस मिल जाएंगे। तुम मामला वापस ले लो। यूपी के उक्त खिलाड़ी के साथ अंशुमन बोकारो आया और यहां अंशुमन पर दवाब बनाया कि वह मामला वापस ले लें तो पूरे पैसे वापस मिल जाएंगे। पूरे पैसे वापस नहीं मिले तो अंशुमन ने मामला रफा दफा करने के लिए मिले 48 हजार रुपये और चेक देने की जानकारी हरला थाने को दे दी है। अंशुमन ने कहा है कि उसे उसके पूरे पैसे वापस चाहिए।
ये भी पढ़िए….