हजारीबाग : डीएसई ऑफिस हजारीबाग में लेन-देन के मामले में कार्रवाई की गई है. लेन-देन का मामले में डीएसई ऑफिस हजारीबाग में कार्यरत लिपिक भारत भूषण राम को अगले आदेश तक के लिए कोडरमा डीइओ कार्यालय भेज दिया गया है. यह कार्रवाई आरजेडीई सुमनलता टोपनो बलिहार ने किया है. दरअसल शिक्षकों के सर्विस बुक कंफर्मेशन में पैसे के लेन-देन और शिक्षकों को परेशान करने का मामला झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने उठाया था. इस मामले में आरजेडीई कार्यालय में सुनवाई भी हुई थी. उसमें लिपिक भारत भूषण राम पर लेन-देन का आरोप लगा था.
इस मामले में डीइओ को जांच दी गई थी. जांच में उन्होंने पैसे के लेन-देन की पुष्टि कर दी थी. उसी के आधार पर यह कार्रवाई की गई. आरजेडीई ने डीएसई ऑफिस हजारीबाग से लिपिक के तत्काल विरमित करने का आदेश दिया है. वहीं लिपिक का वेतन डीइओ कार्यालय कोडरमा से प्राप्त अनुपस्थिति विवरणी के आधार पर करने का आदेश दिया गया है.
ये भी पढ़िए…..