हजारीबाग : हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिसने साल के पहले दिन ही ऑपरेशन चलाकर अफीम का बड़ा खेप किया है.लगभग 1 करोड़ रुपया और 13 लाख रुपया नगद बरामद किया है. हजारीबाग एसपी ने जानकारी दिया कि गुप्त सूचना मिली थी कि केरेडारी थाना अंतर्गत अफीम का गोरखधंधा चल रहा है. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए घोलटावीर टोला अंतर्गत कामेश्वर साहू के घर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस को घर तलाशी के क्रम में प्लास्टिक के 30 लीटर वाली बाल्टी में 19 किलो 400 ग्राम अफीम और दूसरे कमरे में 13 लाख रुपया बरामद किया गया है. इस संदर्भ में रुदनी देवी को हिरासत में लिया गया है. वहीं पुलिस मुख्य आरोपी ज्ञानी साव जो चतरा जिला का रहने वाला है उसकी तलाश कर रही है. रुदनी देवी मुख्य आरोपी ज्ञानी का दामाद लगता है .
जो पिछले कई वर्षों से इस तरह का गोरख धंधा कर रहा था. यही नहीं केरेडारी चौक पर मोटरसाइकिल का शोरूम भी है. हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे ने जानकारी यह भी दिया कि यह अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है. जहां इतने बड़ी रकम का अफीम बरामद किया गया है. साथ ही साथ तेरा लाख रुपया भी बरामद हुआ है. अफीम कहां सप्लाई करना था और कहां से बरामद किया गया था इसे लेकर अब जांच किया जा रहा है .ताकि पूरे नेटवर्क को ध्वस्त कया जा सके. हजारीबाग एसपी ने लोगों से अपील भी किया है कि इस तरह के गोरखधंधा में पकडाए जाने पर कम से कम 10 वर्ष की सजा है.
प्रेस कॉन्फस करने के दौरान हजारीबाग एसपी ने यह भी कहा कि हजारीबाग में अब कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग अफीम का कराया जा रहा है. जहां किसानों को बहला-फुसलाकर इस तरह का गोरख धंधा शुरू किया गया है. बाहर से गोरख धंधा करने वाले किसानों को मोटी रकम देकर अफीम की खेती करवा रहे हैं. यह चिंता का विषय है. उन्होंने अपील भी किया है कि कोई भी किसान इस तरह के गोरखधंधे में संलिप्त ना हो.
ये भी पढ़िए…….