हजारीबाग : खंडेलवाल वैश्य पंचायत का चुनाव सोमवार को संपन्न हो गया. अध्यक्ष राहुल खंडेलवाल, सचिव पवन रावत खंडेलवाल और कोषाध्यक्ष सूरज खंडेलवाल बने. सचिव पवन रावत खंडेलवाल को 31 वोट प्राप्त हुए. वहीं निकटतम प्रत्याशी को 23 वोट मिले. अध्यक्ष पद के लिए राहुल खंडेलवाल (वैद्य) और कोषाध्यक्ष पद के लिए सूरज खंडेलवाल (दुसाद) निर्विरोध चुने गए. इन दो प्रत्याशियों के विरोध में समाज के किसी भी सदस्य ने अपनी दावेदारी नहीं दी थी. समाज ने दोनों को निर्विरोध विजयी घोषित किया. चुनाव अधिकारी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. सोमवार को अतिथि भवन के प्रांगण में पूर्वाह्न बजे से सचिव पद के लिए वोट डाले गए. इसमें जयप्रकाश खंडेलवाल (दुसाद) एवं पवन खंडेलवाल (रावत) को समाज के परिवार के मुखिया की ओर से वोट डाले जा रहे थे.
वोटिंग की प्रक्रिया दो बजे समाप्त हुई. वहीं 2:15 से 3:00 बजे तक मतगणना की गई. समाज के हर लोग जीते प्रत्याशियों को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दीं. मौके पर निर्विरोध जीते अध्यक्ष राहुल खंडेलवाल ने कहा कि समाज का विकास ही हमारा सबसे बड़ा उद्देश्य है. समाज एकजुटता के साथ चले, इसी मकसद के साथ हम सबों को कार्य करना है. नवनिर्वाचित सचिव पवन रावत खंडेलवाल ने कहा कि यह जीत हमारी नहीं, समाज के हर एक सदस्य की जीत है. समाज के सदस्य ने जिस उत्साह के साथ हमें जीत दिलाई है, वह विश्वास दिलाते हैं कि उसी उत्साह के साथ समाज के विकास की धाराओं को आगे बढ़ाएंगे. तीनों विजयी प्रत्याशियों ने समाज के लोगों के प्रति आभार जताया. चुनाव अधिकारियों में विकास खंडेलवाल उर्फ विक्की, सतीश खंडेलवाल और अमित खंडेलवाल शामिल थे.