हजारीबाग : आजसू पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष यदु राणा के आवास पर रविवार को झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज की हजारीबाग जिला की कोर कमिटी की बैठक आयोजित की गई. कोर कमिटी की बैठक की अध्यक्षता कोर कमिटी के समन्वयक यदु राणा ने किया तथा मंच संचालन हजारीबाग जिला महासचिव महावीर राणा ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा उपस्थित हुए. बैठक में मुख्य रूप से भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्व. ज्ञानी जैल सिंह की 28वीं पुण्यतिथि पर सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा 12 फरवरी 2023 को रांची में होनेवाली विश्वकर्मा अधिकार रैली की तैयारियों पर चर्चा की गई.
बैठक को संबोधित करते हुए विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा ने कहा कि 12 फरवरी को रांची में आयोजित विश्वकर्मा अधिकार रैली ऐतिहासिक होगी. इसमें पूरे झारखंड से लाखों की संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग शामिल होंगे. हजारीबाग जिले के सभी प्रखंडों में विश्वकर्मा अधिकार रैली की तैयारी के लिए जनसंपर्क अभियान अभियान चलाया जाएगा. सभी प्रखंड एवं पंचायत स्तर से काफी संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग रांची जाएंगे.
विश्वकर्मा समाज के जिला महासचिव महावीर राणा ने अपने संबोधन में कहा कि नौ जनवरी को जिला कमिटी की बैठक होगी, जिसमें विश्वकर्मा अधिकार रैली की तैयारी की रूपरेखा बनाई जाएगी. हजारीबाग जिला कमिटी मासिक बैठक आयोजित कर विश्वकर्मा समाज के संगठन को मजबूत करेगी.
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष डीके राणा, जिला महासचिव महावीर राणा, अशोक राणा, निर्मल राणा, मनोज सागर राणा, प्रो बसंत नारायण, दिलचंद राणा, दिनेश राणा, संजय लाल राणा, उमेश राणा, संतोष राणा, बिनोद राणा, मनोहर राणा, महादेव राणा, दशरथ राणा, पुनीत राणा, नकुल राणा सहित कई लोग उपस्थित थे.