हजारीबाग : डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को प्रेम और करुणा का पर्व क्रिसमस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. समारोह की शुरुआत स्कूल के प्राचार्य को गुलदस्ता भेंट कर की गई. छात्राओं ने प्राचार्य को हाथ से बने ग्रीटिंग कार्ड भेंट किए. इस अवसर पर प्राचार्य अशोक कुमार ने कहा कि सेंटा क्लॉज प्रेम और शांति के दूत हैं, जो सार्वभौमिक सुख, भाईचारा और शांति का संदेश देते हैं.
इस अवसर पर कक्षा सातवीं व आठवीं के विद्यार्थियों ने ईसा मसीह के जीवन पर आधारित लघुनाटिका प्रस्तुत की. छात्र-छात्राओं के गाए गए भजनों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया. पूरे परिसर को गुब्बारों और रिबन से सजाया गया था. विद्यार्थियों ने क्रिसमस जिंगल गाए. सेंटा क्लॉज के वेश में विद्यार्थियों ने दर्शकों का ध्यान खींचा. सारा वातावरण आनंदमय और प्रफुल्लित हो गया. मनोज खंडेलवाल स्कूल समन्वयक, अरिंदम पट्टनायक, हनी चंद्रा, बी के दुबे, मिस अपूर्वा एवं विजय लक्ष्मी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई.