हजारीबाग : विज्ञान भारती की ओर से विज्ञान प्रसार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार एवं एनसीईआरटी के सहयोग से आयोजित की जाने वाली विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा-2022 में डीएवी हजारीबाग के छात्र-छात्राओं ने इस साल सफलता का नया कीर्तिमान बनाया है. वीवीएम के राज्य समन्वयक सह डीएवी स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार ने बताया कि डीएवी हजारीबाग लगातार दूसरे साल स्टेट चैंपियन बना है. इस परीक्षा में स्कूल के कुल 32 परीक्षार्थियों ने सफलता पायी है, जो कि पिछले साल की तुलना में लगभग तिगुना है. संख्या की दृष्टि से डीएवी हजारीबाग पूरे स्टेट में सर्वोपरि स्थान पर रहा है. डीएवी हजारीबाग के बाद डीपीएस बोकारो 17, विवेकानंद हजारीबाग 8, ओएसिस हजारीबाग, डीपीएस धनबाद और होलीक्रास हजारीबाग से 7-7 परीक्षार्थी सफल हुए. एंजल हाई स्कूल हजारीबाग एवं जवाहर नवोदय विद्यालय पाकुड़ से 4-4 परीक्षार्थियों ने सफलता पायी. पिछले वर्ष भी डीएवी स्कूल हजारीबाग से 12 परीक्षार्थियों ने सफलता पायी थी और यह विद्यालय स्टेट टॉपर रहा था.
डीएवी के सफल विद्यार्थी
डीएवी हजारीबाग से सफल ह़ोने वाले परीक्षार्थियों में कक्षा 11वीं से अभिषेक मेहता, महीप सिंह, आदित्य अग्रवाल, पीयूषराज, पुरुषोत्तम कुमार, अभिजीत कुमार, राज लक्ष्मी, श्रेयांश शेखर, पृथन भट्टाचार्य, सोमनाथ कुमार, स्मित प्रभव और पावनी राज हैं. दसवीं कक्षा में यश कुमार, दीक्षिता सिंह, कुंदन यादव और जिया मुखोपाध्याय के नाम शामिल हैं. नौवीं कक्षा से पूर्णिम राज, हेमंत राज, शौर्य धनपति, रीशू नित्यम, शशांक सौरभ एवं वैभवी श्री वास्तव का चयन हुआ है. आठवीं कक्षा से देवांश कुमार सिंह और अर्णव मिश्रा चयनित हुए हैं. कक्षा सप्तम से अदिति अग्रवाल, अमन राज, राजसी सौम्या, हर्ष दीप, शुभम कुमार सिंह चयनित हुए हैं. कक्षा षष्ठ से यशराज कुमार, सैफ अली अहमद और आत्मा कुमारी चिराग का चयन हुआ है.
भारत की विभिन्न 12 भाषाओं में आयोजित की गई परीक्षा : अशोक कुमार
स्टेट को-ऑर्डिनेटर अशोक कुमार ने बताया कि यह परीक्षा भारत की विभिन्न 12 भाषाओं में आयोजित की गई. उन्होंने बताया कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन एक ऐसा मंच है जो छात्रों में वैज्ञानिक अभिरुचि के विस्तार के लिए कार्य करता है. एनसीईआरटी, सीबीएसई एवं विज्ञान भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली इस परीक्षा का उद्देश्य भारत की गौरवमयी विज्ञान की विरासत से अवगत कराना है. इस परीक्षा को देश के अनेक राज्य एवं केन्द्रीय बोर्ड ने अपने विद्यालयों के लिये संस्तुति प्रदान की है.
शिक्षकों और विद्यार्थियों को दी बधाई
परीक्षा में अपार सफलता के लिए प्राचार्य सह स्टेट को-आर्डिनेटर अशोक कुमार ने जोनल को-आर्डिनेटर सह विज्ञान शिक्षक राजेंद्र राय, स्कूल समन्वयक तौहीद अख्तर एवं वीवीएम टीम के सभी विज्ञान शिक्षकों को बधाई दी है. अध्यक्ष जेके कपूर, निदेशक जेपी शूर, एआरओ झारखंड जोन डी डॉ. उर्मिला सिंह, प्रबंधक मनोज मिश्रा, उपाध्यक्ष दिनेश खंडेलवाल और स्थानीय प्रबंध समिति के सभी सदस्यों ने सफल प्रतिभागियों को आगामी परीक्षा में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं.