
बलरामपुर, विष्णु पांडेय। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बुधवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर बड़ा बस हादसा हो गया। अंबिकापुर से रामानुजगंज आ रही अंबिका यात्री बस रामानुजगंज स्थित आईटीआई कॉलेज के समीप आगे चल रहे ट्रेलर से जा टकराई। इस हादसे में स्कूली बच्चों समेत तीन दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए रामानुजगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। राहत की बात यह रही कि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा बुधवार सुबह करीब 11 बजे हुआ। टक्कर के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और रामानुजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को एंबुलेंस एवं निजी वाहनों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
तहसील कार्यालय का बाबू भी घायल, स्कूली बच्चे भी चपेट में
इस बस हादसे में रामानुजगंज तहसील कार्यालय में पदस्थ एक बाबू भी घायल हुआ है। वहीं बस में सवार कई स्कूली बच्चों को भी चोटें आई हैं। डॉक्टरों के अनुसार, अधिकांश घायलों को मामूली चोटें आई हैं।
इस संबंध में बीएमओ डॉ. महेश गुप्ता ने ऑफबीट न्यूज को बताया कि, हादसे में तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। सभी को माइनर इंजरीज आई हैं। दो से तीन लोगों में फ्रैक्चर की संभावना है, जिनका एक्स-रे कराया जा रहा है। सभी घायलों की स्थिति फिलहाल सामान्य है।

निर्माणाधीन एनएच 343 पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
रामानुजगंज से अंबिकापुर तक एनएच 343 का निर्माण कार्य जारी है। सड़क पर यातायात प्रबंधन और सुरक्षा उपायों को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य के चलते सड़क पर जोखिम बढ़ गया है और आए दिन हादसों की आशंका बनी रहती है। एनएच के द्वारा समय समय पर पानी का छिड़काव नहीं होने से रास्ते में धूल के गुब्बारे उड़ती है, जिससे विजिबिलिटी जीरो के साथ साथ बड़ी दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है।
बस चालक फरार, मामला दर्ज कर जांच शुरू
इस मामले में रामानुजगंज एसडीओपी बाजीलाल सिंह ने बताया कि, हादसे की सूचना मिली है। सड़क निर्माणाधीन है। प्रथम दृष्टया इसी वजह से हादसा हुआ प्रतीत हो रहा है। बस चालक घटना के बाद फरार है। मामले में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़िए……..
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार समेत छह की विमान दुर्घटना में मौत
