
अहमदाबाद। गुजरात की राजधानी अहमदाबाद शुक्रवार तड़के उस वक्त दहशत में आ गई, जब शहर के करीब 15 नामी स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। बच्चों की सुरक्षा से जुड़ा मामला सामने आते ही पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया और पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई। स्कूल परिसरों में तलाशी अभियान चलाया गया, वहीं अभिभावकों में भी भारी चिंता और घबराहट देखने को मिली।
जानकारी के अनुसार, सुबह स्कूल खुलने के कुछ ही समय बाद कई स्कूल प्रबंधन को धमकी भरे ई-मेल प्राप्त हुए। ई-मेल की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने बिना समय गंवाए पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद एहतियातन बच्चों को तत्काल घर भेजने का निर्णय लिया गया। स्कूलों की ओर से अभिभावकों को संदेश और फोन कॉल कर बच्चों को लेने बुलाया गया।
अचानक बच्चों को लेने का संदेश मिलते ही बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूलों की ओर दौड़ पड़े। बोपल स्थित डीपीएस स्कूल सहित अन्य शिक्षण संस्थानों के बाहर अभिभावकों की भीड़ जमा हो गई। कुछ स्कूलों में बच्चों को सौंपने से पहले सहमति पत्र भरवाए गए, जिससे तनाव का माहौल और गहरा गया। कई अभिभावक भय और असमंजस की स्थिति में नजर आए।
धमकी मिलने वाले स्कूलों में मेमनगर का सेंट ज़ेवियर्स स्कूल, घाटलोडिया का केलोरैक्स स्कूल, बोपल का डीपीएस, वस्त्रापुर का स्वयंम स्कूल, संत कबीर स्कूल की तीन शाखाएं, मिठाखली का महात्मा गांधी इंटरनेशनल स्कूल, एसपी रिंग रोड स्थित जीनीवा लिबरल स्कूल, शाहिबाग का आर्मी स्कूल और केंद्रीय विद्यालय, नरोडा का जेडी हाईस्कूल, सैटेलाइट का रेड ब्रिक्स स्कूल, उस्मानपुरा का विद्यानगर स्कूल और एपल ग्लोबल स्कूल शामिल हैं। संत कबीर स्कूल की तीन अलग-अलग शाखाओं को धमकी मिलने के कारण कुल संख्या 15 बताई जा रही है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि धमकी भरे ई-मेल में दोपहर 1 बजकर 11 मिनट पर बम विस्फोट का जिक्र किया गया था। ई-मेल में गुजरात को दुश्मन बताते हुए भड़काऊ और राष्ट्रविरोधी बातें लिखी गई थीं, साथ ही 26 जनवरी को स्कूलों में तिरंगा न फहराने जैसी आपत्तिजनक चेतावनी भी दी गई थी। प्रारंभिक जांच में ई-मेल भेजने वाले के खालिस्तान समर्थक विचारधारा से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही शहर की क्राइम ब्रांच, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड को मौके पर भेजा गया। टीमों ने कक्षाओं, गलियारों, मैदानों और स्कूल परिसरों के हर कोने की सघन जांच की। अब तक किसी भी स्कूल से संदिग्ध वस्तु मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
फिलहाल पुलिस इस धमकी को बेहद गंभीरता से लेते हुए ई-मेल के स्रोत, आईपी एड्रेस और नेटवर्क की गहन जांच में जुटी है। शहर में बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।
ये भी पढ़िए……………
मां छिन्नमस्तिका के दरबार में नौसेना प्रमुख का नमन, आस्था से निकला राष्ट्रीय सुरक्षा का सशक्त संदेश
