
रामानुजगंज। Cold Wave Relief Campaign के तहत छत्तीसगढ़ में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच जनचेतना कल्याण मंच ने मानवीय संवेदना की मिसाल पेश की है। हाड़ कंपा देने वाली शीतलहर से सबसे अधिक प्रभावित गरीब, असहाय और बेसहारा लोगों के लिए यह अभियान राहत की किरण बनकर सामने आया है।
Cold Wave Relief Campaign में 28 वर्षों की सेवा परंपरा
बीते 28 वर्षों से निरंतर सामाजिक सेवा में सक्रिय जनचेतना कल्याण मंच ने एक बार फिर साबित किया कि संकट के समय समाज के कमजोर वर्ग के साथ खड़ा होना ही सच्ची सेवा है। शीतलहर को देखते हुए संस्था ने बलरामपुर जिले के रामानुजगंज नगर में राहत कार्य तेज कर दिए।

Cold Wave Relief Campaign के तहत 101 जरूरतमंदों को राहत
Cold Wave Relief Campaign के अंतर्गत आज रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 13 में गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष विकास दुबे के नेतृत्व में आयोजित इस सेवा कार्यक्रम में 101 गरीब एवं असहाय लोगों को गर्म कपड़े प्रदान किए गए, जिससे उन्हें भीषण ठंड से राहत मिल सके।

कड़ाके की ठंड में सेवा ही सबसे बड़ा धर्म
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष विकास दुबे ने कहा कि, कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों की सहायता करना केवल सेवा नहीं, बल्कि हमारी सामाजिक जिम्मेदारी भी है। Cold Wave Relief Campaign के माध्यम से संस्था आगे भी जरूरतमंदों के बीच राहत कार्य जारी रखेगी।

समाजसेवियों और नागरिकों की रही सक्रिय भागीदारी
इस Cold Wave Relief Campaign में यशपाल दुबे, मनोज तिवारी, विकास केशरी, उज्जवल तिवारी, विष्णु पांडेय, पीयूष गुप्ता, सलाम मंसूरी, अजय केवट सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने जनचेतना मंच की इस पहल को समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।
शीतलहर में संवेदना और सहयोग का संदेश
उल्लेखनीय है कि Cold Wave Relief Campaign के जरिए जनचेतना कल्याण मंच का यह सेवा कार्य न केवल जरूरतमंदों के लिए सहारा बना, बल्कि समाज में आपसी सहयोग, करुणा और संवेदना की भावना को भी मजबूत करता नजर आया।
ये भी पढ़िए………..
अंबिकापुर में डॉक्टर दंपति के अवैध मकान पर आज चलेगा बुलडोजर, एक्शन मोड पर निगम प्रशासन
