बलरामपुर। गुरु का चेहरा पहनकर हवस की हदें पार करने वाले एक प्रधान पाठक को वाड्रफनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपित शिक्षक पर आरोप है कि, उसने स्कूल की नाबालिक छात्रा को अपने कार्यालय में अकेले बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ की। छात्रा के परिजन जब मामले की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए मामला दर्ज किया और आरोपित को पकड़ने विशेष टीम बनाई। मुखबिर की सूचना पर आरोपित को उसके गांव से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि, शिक्षक जो बच्चों के भविष्य का निर्माता कहलाता है। जब अपनी मर्यादा भूलकर अपराध करता है, तो यह समाज के लिए शर्मनाक है। वाड्रफनगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने न केवल एक नाबालिक को न्याय दिलाया, बल्कि ऐसे दरिंदों को भी चेतावनी दी है कि बालिकाओं के सम्मान से खिलवाड़ करने वालों के लिए जेल ही अगला ठिकाना है।

ये भी पढ़िए…….
बलरामपुर में गुलाबी ठंड की दस्तक, दिन में हल्की धूप और रात-सवेरे बढ़ी ठंडक