हजारीबाग। पदमा राजघराने की सुरक्षा खतरे में है। चूंकि राजघराने के सदस्य दशकों से इस महल में नहीं रहते। कभी-कभी यहां आते हैं। ऐसे में कुछ छुटभैए सियासतदानों ने अपनी रोटी सेंकने की फिराक में राजघराने को निशाना बनाने की कोशिश की। जिस राजमहल के रास्ते को कभी दशहरा के वक्त नवमी-दशमी को खोल दिया जाता था, उसे अब सार्वजनिक मार्ग बनाने का प्रयास किया गया। चूंकि आम रास्ता को वहां के चंद लोगों ने ही अतिक्रमित किया।
जब परेशानी बढ़ने लगी, तो अब राजमहल के उस मार्ग को सार्वजनिक करने की कोशिश चंद ग्रामीणों को हथियार बनाकर किया जाने लगा। ऐसे में पदमा राजघराने के सदस्य और हजारीबाग सदर के पूर्व विधायक सौरभ नारायण सिंह अपनी संपत्ति की सुरक्षा के लिए प्रशासन से गुहार लगाई। इस मामले में प्राथमिकी हुई और दो-तीन लोगों को जब जेल भेज दिया गया, तो उंगलियां प्रशासन पर भी उठाई जाने लगी। सीओ ने कुछ अखबार नवीसों ने यह जानना चाहा कि केस हुआ, तो बिना अगले आदेश के टूटी चहारदीवारी को खड़ा कर मार्ग अवरुद्ध कैसे कर दिया गया।
ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि जब बिना राजघराने के सदस्य से बात किए उनकी व्यक्तिगत जमीन से सार्वजनिक रास्ता कैसे बना दिया गया। उस वक्त सीओ से यह सवाल क्यों नहीं किया गया। ऐसे में जब चहारदीवारी बनवाने वहां सौरभ नारायण सिंह पहुंचे, तो की ग्रामीणों ने उनका समर्थन किया। कुछ बच्चे वहां क्रिकेट खेल रहे थे, तो सौरभ नारायण सिंह ने भी वहां बल्ले और गेंद से दो-दो हाथ आजमा लिया। संविधान सभा के सदस्य रहे हजारीबाग के प्रथम निर्वाचित सांसद के सुपौत्र और राजनीति विज्ञान और इतिहास के जानकार विनोबा भावे विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डाॅ प्रमोद कुमार भी वहां मौजूद थे।
सौरभ नारायण सिंह के साथ डाॅ प्रमोद कुमार ने भी बताया कि गैरकानूनी तरीके से कुछ लोगों ने पदमा राजा के किले को भेदने की कोशिश की, जिसमें उन्हें विफलता हाथ लगी। पदमा राजा की यह व्यक्तिगत संपत्ति है, जिसे नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया और चहारदीवारी कराकर उन्होंने अपनी संपत्ति की सुरक्षा की है। किसी की व्यक्तिगत संपत्ति में प्रशासन हस्तक्षेप क्यों करेगा। उन्होंने जिन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, प्रशासन ने जांच के बाद उचित कार्रवाई की। बहरहाल इसमें साजिशकर्ताओं की सियासी चाल धरी की धरी रह गई और वैसे लोग औंधे मुंह गिरे।
ये भी पढ़िए………
कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा पर फायरिंग मामले में छह आरोपित गिरफ्तार, हथियार बरामद