रांची। दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली की ओर से आयोजित होनेवाली सीए इंटर की परीक्षा में रांची सेंटर से सृष्टि कुमारी टॉपर रहीं। यह परीक्षा जनवरी माह में आयोजित हुई थी, जिसका रिजल्ट मंगलवार को जारी किया गया है।
रांची परीक्षा केंद्र से कुल 600 में से 460 अंक प्राप्त कर सृष्टि कुमारी ने प्रथम, 408 अंक प्राप्त कर प्रीति अग्रवाल ने द्वितीय, 391 अंक प्राप्त कर प्रतीक कुमार सराफ ने तीसरा, 390 अंक प्राप्त कर आयुष कुमार चौथा और 376 अंक प्राप्त कर निहारिका शर्मा क्रमश: पांचवां स्थान प्राप्त किया है।
वहीं सीए इंटरमीडिएट कोर्स में रांची परीक्षा केंद्र से दोनों ग्रुप में शामिल 147 परीक्षार्थियों में कुल 18 दोनों ग्रुप में, नौ पहला ग्रुप और तीन दूसरे ग्रुप में सफल हुए हैं।
सीए इंटरमीडिएट के सिर्फ पहले ग्रुप में शामिल कुल 324 परीक्षार्थियों में से 26 और दूसरे ग्रुप में कुल 147 में से 50 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। सीए इंटरमीडिएट में पूरे देश में दोनों ग्रुप में कुल 6781 प्रथम ग्रुप में कुल 15332 और द्वितीय ग्रुप में कुल 17813 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त किया है। घोषित रिजल्ट के अनुसार ऑल इंडिया स्तर पर सीए फाउंडेशन की परीक्षा में शामिल कुल 110887 परीक्षार्थियों में से 23861 (21.52 प्रतिशत) परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। पूरे देश में सीए फाउंडेशन की परीक्षा 533 परीक्षा केंद्र में आयोजित किया गया था, जबकि सीए फाउंडेशन में रांची परीक्षा केंद्र से कुल 693 परीक्षार्थियों में से 135 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। ऑल इंडिया स्तर पर 521 अंक प्राप्त कर हैदराबाद की दीपांशी अग्रवाल प्रथम, 516 अंक प्राप्त कर विजयवाड़ा के थोटा सोमनद्ध सेशाद्री नायडू दूसरा और हाथरस के सार्थक अग्रवाल 515 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया, उपाध्यक्ष सीए अनीश जैन, सचिव सीए भुवनेश ठाकुर, कोषाध्यक्ष सीए विवेक खोवाल, सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए दिलीप कुमार समेत अन्य ने बधाई दी है। इस अवसर पर इंस्टिट्यूट के रांची शाखा में सफल परीक्षार्थियों को उनकी सफलता पर रांची शाखाध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया और अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने सम्मानित किया।
ये भी पढ़िए…………
Koderma: विवाहिता के साथ ससुर ने किया दुष्कर्म, आरोपित गया जेल