बलरामपुर (Balrampur Crime)। जिले के सामरी पाट के अटल चौक के किनारे बने गोठान के पास माओवादी संगठन के नाम से रोड निर्माण बंद कराने एवं चुनाव में शांति भंग करने के उद्देश्य से अज्ञात अपराधियों ने बीते 3 फरवरी को पोस्टर चिपकाया था। आज इसी कड़ी में बलरामपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की गई है।
Balrampur Crime: चुनाव में शांति भंग करने के उद्देश्य से चिपकाया था पोस्टर
पुलिस के द्वारा आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार, घटना के दूसरे दिन 4 फरवरी को 29 वर्षीय योगेश की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में जुट गई। (Balrampur Crime) पुलिस के द्वारा गांव में पूछताछ के बाद शक के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें इस्लाम अंसारी (35 वर्ष) एवं आबिद खलीफा (38 वर्ष) दोनों सामरी पाट जिला बलरामपुर निवासी से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की।
विज्ञप्ति के अनुसार, बताया गया है कि दोनों आरोपियों ने नक्सली संगठन के फर्जी बैनर बनाकर चुनावी माहौल में दहशत फैलाने के उद्देश्य से पोस्टर चिपकाया गया था। चिपकाए गए बैनर में पुलिस और वन विभाग को धमकी के साथ पेड़ों की कटाई बंद करने और सड़क निर्माण को रोकने के लिए कहा गया था।
झारखंड से लाल कपड़ा, पेंट-ब्रश, और सेलोटेप खरीदकर बनाया पोस्टर
पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपी इस्लाम अंसारी ने बताया कि झारखंड के बरगढ़ जाकर कपड़ा दुकान से लाल कपड़ा, श्रृंगार स्टोर से पेंट-ब्रश और सेलोटेप खरीदकर पोस्टर बनाकर इस्लाम और आबिद दोनों आरोपियों ने मिलकर अटल चौक, पुंदाग से पीपरढाबा रोड किनारे बने गोठान के पास, दुमुहान नदी, चरहू मस्जिद के पास पोस्टर चिपकाना स्वीकारा है। (Balrampur Crime) पुलिस ने दोनों आरोपियों को आज गिरफ्तार कर माओवादी संगठन का लेटरपैड, मोटरसाइक इत्यादि सामान भी जब्त की है।
ये भी पढ़िए…………
Offbeat Crime: हत्या या आत्महत्या? रांची में संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव