रांची। शहर के कन्या पाठशाला स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ मामले में लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मियों को रांची जोनल आईजी अखिलेश झा ने मंगलवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
बताया जा रहा है छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की शिकायत करने कन्या पाठशाला के शिक्षक महिला थाना गए, जहां कहा गया कि यहां पति-पत्नी के मामले का निपटारा होता है। इसके बाद बिना शिकायत दर्ज किए कोतवाली थाना भेज दिया गया। जब शिक्षक कोतवाली थाना पहुंचे, तो वहां के मुंशी ने आवेदन लेकर किसी वरीय पुलिस पदाधिकारी को इसकी जानकारी नहीं दी और न ही समय रहते कोई कार्रवाई की।
इस मामले में आईजी अखिलेश झा ने कोतवाली थाने के एक मुंशी अविनाश कुमार, एएसआई सनातन हेम्ब्रम, महिला थाने की एक कर्मचारी उर्मिला कोरबा एवं एएसआई उषा कुमारी को सस्पेंड कर दिया है। आईजी ने बताया कि चार पुलिसकर्मियों को मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मामले के आरोपित फिरोज अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़िए……
झारखंड : राष्ट्रपति की फेक आईडी मामले में रांची के साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज