लोहरदगा। उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सक्रिय सदस्य काे पचास हजार नगद राशि एवं मोबाइल के साथ एक नामजद आरोपित को सेन्हा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सेन्हा थाना क्षेत्र के अलौदी पंचायत में अंडा,चाउमीन दुकान संचालक के पास से लेवी का पैसा एवं मोबाइल पहुंचाने की गुप्त सूचना पुलिस अधीक्षक हारीश बिन जमां को मिलते ही उनके निर्देश पर सेन्हा थाना प्रभारी अजित कुमार के नेतृत्व में सूचना सत्यापन करके कार्रवाई की गई।
उसी दौरान अलौदी निवासी बौड़ा उरांव का पुत्र सुनील उरांव को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिसे मामला का खुलासा हुआ कि उग्रवादी संगठन जेजेएमपी का सक्रिय सदस्य फिरोज अंसारी द्वारा सरना बाउंड्री घेराव कार्य में संवेदक लक्ष्मण भगत से एक लाख पचास हजार नगद एवं एक ओप्पो मोबाइल का मांग किया गया था। इससे पूर्व जेजेएमपी संगठन के सक्रिय सदस्य फिरोज अंसारी द्वारा वट्सअप कॉलिंग के माध्यम से गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी।
इस संदर्भ में थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तथा सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के चपरोंग निवासी सनिया भगत के पुत्र लक्ष्मण भगत (36) की शिकायत पर पुलिस कारवाई के दौरान सुनील उरांव को लेवी की राशि एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए लोहरदगा जेल भेजा गया।
ये भी पढ़िए………..