हजारीबाग। वैसे तो वर्ल्ड वाइज न्यूज से जुड़े सभी लोग वर्षों से सामाजिक सहयोग में जुड़े रहे हैं। अखबार आने के बाद इस जनसहयोग में अत्याधिक तेजी आती है। अब देखिए न जैसे ही सामाजिक कार्यकर्ता सह सलाहकार संपादक अखौरी ब्रजेश सहाय ने रक्तदान महादान जनकल्याण ग्रुप में एबी पाजिटिव रक्त के जरूरतमंद मरीज की सूचना प्रेषित की, वर्ल्ड वाइज न्यूज के मैनेजिंग डायरेक्टर निहाल कुमार साह व्यग्र हो उठे। उन्हें तब तक संतुष्टि नहीं मिली, जब तक उन्होंने उस जरूरतमंद के लिए खुद का रक्तदान नहीं कर लिया।
रक्तदान-महादान महाकल्याण ग्रुप में एबी पोजिटिव रक्त के जरूरतमंद का मैसेज देखते ही जान बचाने के लिए पांच मिनट में वह शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग के ब्लड बैंक पहुंच गए। उन्होंने अपना अनमोल रक्तदान-महादान कर जरूरतमंद को जीवनदान दिया। सूचना मिलते ही निहाल जी की पत्नी मोनिका भारती भी वहां सहयोग के लिए पहुंच गईं। मोनिका जी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हजारीबाग में कार्यरत हैं। वर्ल्ड वाइज न्यूज के सभी कर्मी मैनेजिंग डायरेक्टर के जज्बे को सलाम करता है और भविष्य में भी जरूरतमंदों का साथ निभाने के लिए तत्पर रहने का संदेशों देते हैं।
ये भी पढ़िए…..