हजारीबाग। आज वर्तमान परिस्थितियों की ज्वलंत शंकाओं का शीतल समाधान प्रदान करने वाले शंका समाधान प्रणेता मुनि श्री 108 प्रमाणसागर जी महाराज के गृह नगर हजारीबाग से जैन महिला मिलन की अगुवाई में पांच तीर्थंकरों के जन्मस्थली अयोध्या यात्रा के लिए बस रवाना हुई।
जैन महिला मिलन की संतोष अजमेरा ने कहा कि पर्यटन स्थलों को देखने से मन आनंदित होता है परंतु तीर्थस्थलों के दर्शन से आत्मा आनंदित होती है।सभी ने जैन महिला मिलन के इस पुण्य प्रयास की भूरी भूरी अनुमोदना की।
मौके पर पहुंचे दिगंबर जैन पंचायत के कार्यकारणी सदस्य ने सभी की यात्रा आकुलता रहित हो, धर्म चर्चा सहित हो, कर्म बेड़ियों को काटने वाला हो, की कामना की व सभी को रवाना किया। मिडिया प्रभारी विजय लुहाड़िया ने कहा कि पुण्य धरा की पुण्य वंदना, पुनि पुनि बार हमारा हो। जैन महिला मिलन की सदस्यगण ने कहा कि यह हमारा बहुत ही सौभाग्य है कि हम लोग ऐसे तीर्थ वंदना के लिए जा रहे हैं। वहां विराजमान परम् पूज्य आर्यिका 105 ज्ञानमती माताजी ससंघ का मिलेगा मंगल आशीर्वाद।
ये भी पढ़िए…..
लोहरदगा में सैलून में घुसकर जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या