लखनऊ (Cylinder Explodes In Lucknow)। महानगर के काकोरी इलाके के हाता हजरत साहब में मंगलवार रात करीब 11 बजे एक दो मंजिला मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। परिवार के लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे, तभी घर पर रखे दो रसोई गैस सिलेंडर फट गए। विस्फोट की चपेट में आने से पति, पत्नी और तीन बच्चों की मौत हो गई। चार अन्य बुरी तरह झुलस गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके से मकान की छत ढह गई। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और दमकल कर्मचारियों ने आग पर नियंत्रण पाया। (Cylinder Explodes In Lucknow) झुलसे लोगों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। इनमें दो की हालत ज्यादा नाजुक है। यह मकान मुशीर अली (50) का बताया गया है।
इसमें उनके परिवार और रिश्तेदारों को मिलाकर कुल 20 लोग रहते थे। घर में ही जरदोजी का काम होता था। हादसे में मुशीर, उनकी पत्नी हुस्ना बानो (45), उनकी भतीजी राइया (5) और दो भांजी हिबा (2) और हुमा (3) जिंदा जल गए। (Cylinder Explodes In Lucknow) मुशीर की बेटी इंशा (16) और लकब (18), बहनोई अजमत (30) और भतीजी अनम (17) आग में फंसकर झुलस गए।
Cylinder Explodes In Lucknow: शॉर्ट सर्किट से लगी आग
दमकल विभाग की शुरुआती जांच में पता चला है कि मुशीर के कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। मुशीर का परिवार बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था तभी सिलेंडर में धमाका हो गया।
ये भी पढ़िए…….
Firing On Woman: खेत में काम कर रही महिला पर फायरिंग, गांजा पीने आए युवकों ने चलायी गोली