दुमका (Cyber Crime)। गोड्डा डीसी के नाम फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर 40 हजार की साइबर ठगी का मामला सोमवार को आया है।
बताया जा रहा है कि डीसी के फेसबुक एकाउंट के माध्यम से मैसेंजर पर मैसेज भेजकर एनजीओ संचालक सह अधिवक्ता मधुर सिंह से 40 हजार रुपये की ठगी की लिखित शिकायत नगर थाना में की गई है। (Cyber Crime) शिकायत में मधुर सिंह ने बताया कि बीते 11 फरवरी को दोपहर में उनके मैसेंजर पर डीसी, गोड्डा के फेसबुक एकाउंट से मैसेज आया। इसमें उनके किसी सीआरपीएफ में काम करने वाले दोस्त को तबादला होने के कारण फर्नीचर बेचने की बात कह मधुर सिंह का नंबर देने की बात कही।
Cyber Crime: तत्काल उक्त खाता को होल्ड करते हुए कानूनी कार्रवाई का आग्रह किया गया
एनजीओ संचालक मधुर सिंह ने पे-फोन के माध्यम से 20-20 हजार दो बार मेें उक्त खाता में भुगतान कर दिया। उसके बाद पुनः 21750 रुपये भुगतान की बात कही। (Cyber Crime) इसपर संदेह हुआ की वह धोखाधड़ी का शिकार हो गया। भागकर नगर थाना पहुंच और हेल्पलाइन 1930 एवं पेमेंट मैसेज नबर पर कॉल किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। बाद में इसकी सूचना साइबर डीएसपी को दी। आवेदन में तत्काल उक्त खाता को होल्ड करते हुए कानूनी कार्रवाई का आग्रह किया है।
ये भी पढ़िए……………..
Koderma News: नगर पंचायत कोडरमा में राजस्व संग्रहण की बैठक की गई