रांची (ED Action In Jharkhand)। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू रविवार को एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। इसके बाद ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी। इससे पहले शनिवार को भी ईडी ने धीरज साहू से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास से बरामद बीएमडब्ल्यू कार के बारे में पूछताछ की थी।
धीरज साहू पूछताछ के बाद जब ईडी कार्यालय से बाहर निकले तो पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली स्थित हेमंत सोरेन के आवास से मिली कार हेमंत सोरेन की नहीं है। (ED Action In Jharkhand) हालांकि, सांसद धीरज साहू ने मीडिया के अधिकांश सवालों का जवाब नहीं दिया।
ED Action In Jharkhand: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हो रही पूछताछ
उल्लेखनीय है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस सांसद धीरज साहू को ईडी ने समन कर 10 फरवरी को 11 बजे रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने को कहा था। इसके बाद तय समय पर सांसद धीरज साहू ईडी के दफ्तर पहुंचे थे। (ED Action In Jharkhand)
ये भी पढ़िए………….
Mumbai News: मुंबई में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई