रांची। रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग ने 20 वर्षीय युवक की बुलेट इंजरी का सफल ऑपरेशन कर उसे जीवनदान दिया है। रिम्स से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार मरीज को एमजीएम जमशेदपुर से रिम्स रेफर किया गया था।
पांच जनवरी को रात 10:00 बजे जमशेदपुर निवासी अमरजीत कुमार सिंह के सिर में बुलेट लगी थी। इस घटना के बाद उन्हें एमजीएम अस्पताल में एडमिट कराया गया था। वहां की टीम ने इमरजेंसी सर्जरी की और उन्हें रिम्स रेफर कर दिया, उसे न्यूरोसर्जरी विभाग में डॉ सीबी सहाय के यूनिट में भर्ती किया गया। बुलेट सिर की हड्डी को डैमेज कर ब्रेन तक पहुंच गई थी। ऑपरेशन के दौरान बुलेट के पार्ट को हटाया गया और ब्रेन के क्षतिग्रस्त हिस्सों को ठीक किया गया।
इस ऑपरेशन में न्यूरो सर्जरी विभाग से डॉ विवेक, डॉ दीपक, डॉ विकास कुमार, डॉ रवि, डॉ नारायण, डॉ राहुल, एनेस्थीसिया विभाग से डॉ सौरभ और ओटी स्टाफ में सुनील और नीलम शामिल थे।
ये भी पढ़िए…………
संपादक को धमकी देने के मामले में जेल में बंद योगेंद्र तिवारी की कोर्ट में हुई पेशी, मिली जमानत