बलरामपुर, अनिल गुप्ता। जिले में सावन के महीने में शिव भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम पंचायत सरनाडीह के चनान नदी से शिव भक्त दीपक यादव ने 100 लीटर जल लेकर पैदल ही 17 किलोमीटर की दूरी तय कर तातापानी तपेश्वर महादेव के धाम में जल चढ़ाया है।
100 लीटर जल लेकर पैदल निकले तातापानी
बलरामपुर के सरनाडीह के निवासी दीपक यादव चनान नदी से अपने कांवर पर 100 लीटर जल लेकर पैदल बीस किलोमीटर की दूरी तय कर तातापानी तपेश्वर महादेव धाम में जल चढ़ाने के लिए पहुंचे उनके साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी जल चढ़ाने पहुंचे.
तातापानी में हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु
सावन सोमवार पर तातापानी के तपेश्वर महादेव धाम में सुबह से ही भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा, सुबह से लेकर शाम तक हजारों की संख्या में भगवान शिव के भक्त प्राचीन शिव मंदिर में दर्शन पूजन और जल चढ़ाने के लिए पहुंचे.
ये भी पढ़िए…