रामानुजगंज, अनिल गुप्ता: रामविचार नेताम ने जनपद के सीईओ सूरज प्रसाद गुप्ता के उपर घूस लेने का आरोप लगाया है. ट्विटर के जरिए उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि ‘छत्तीसगढ़ में भ्रस्टाचार चरम पर है. प्रदेश की गरीब जनता त्रिस्तरीय पंचायतों से प्रदेश सरकार तक हर जगह भ्रस्टाचार के चक्की में पीसे जाने को मजबूर है. घूसखोरी व अवैध वसूली का धंधा खुलेआम चल रहा है. रामविचार नेताम ने एक चिट्ठी भी साझा की है, जिसमे सीईओ की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी के पास की गई है.’
जनपद के सीईओ के उपर लगा घूस लेने का आरोप
लिखी गई चिठ्ठी के अनुसार, ग्राम पंचायत भाला में प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना (PMAAGY) के तहत 4 नग कुप निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई थी, जिसमे तीन कुप निर्माण का कार्य अप्रेल माह में ही पूर्ण किया जा चूका है और एक प्रगति में है. जिसका प्रमाणपत्र एवं मूल्यांकन सत्यापन कर जनपद कार्यालय में फाइल जमा किया गया है. जनपद के सीईओ सूरज प्रसाद गुप्ता के उपर आरोप लग रहा है कि उन्होंने भुगतान के बदले 12 प्रतिशत राशि जमा करने की मांग की है. आरोप कितना सही है और कितना गलत है यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा.
आरोप निराधार और बेबुनियाद है: सूरज प्रसाद गुप्ता, सीईओ
इस संबंध में ऑफबीट न्यूज के संवाददाता ने जनपद के सीईओ सूरज प्रसाद गुप्ता से बात की उन्होंने बताया कि यह सभी आरोप निराधार और बेबुनियाद है. मुझे साजिश में फंसाया जा रहा है.
ये भी पढ़िए….
Koderma: सम्पर्क से समर्थन कार्यक्रम के तहत केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने चिकित्सकों से किया संवाद