मुजफ्फरपुर। राजद नेता तुलसी प्रसाद यादव को अगवा कर मारपीट करने और घर से मिली अवैध रायफल व चार कारतूस जब्ती मामले में साहेबगंज के भाजपा विधायक राजू कुमार सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है। विधायक की गिरफ्तारी को लेकर पांच विशेष टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार व झारखंड के कई शहरों में छापामारी कर रही हैं। इसमें डीएसपी व इंस्पेक्टर समेत कई पदाधिकारी शामिल हैं। विशेष टीम के अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश व दिल्ली में कई जगहों पर रविवार देर शाम तक छापेमारी की गई है। सभी संभावित ठिकाने पर विधायक फरार मिले।
फरार रहने पर होगी कुर्की-जब्ती
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार रहने की स्थिति में जल्द ही कोर्ट की प्रक्रिया पूरी कर उनके घर पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए भी एक अलग टीम काम कर रही है। विदित हो कि शुक्रवार की रात विधायक के पारू बड़ा दाउद स्थित आवास, कोल्ड स्टोरेज व पटना के आवास पर छापेमारी की गई थी।
विधायक की फार्च्यूनर-क्रेटा कार जब्त
इसके बाद से रविवार देर शाम तक कई जगहों पर कार्रवाई चल रही है। पुलिस का कहना है कि विधायक के पारू स्थित आवास व कोल्ड स्टोरेज कैंपस में छापामारी में एनपी बोर की एक रेगुलर एक नाली रायफल, चार कारतूस, दो मोबाइल, एक फार्च्यूनर व एक क्रेटा कार जब्त की गई थी। इसको लेकर पारू थाने में विधायक के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई थी।
राजू सिंह के खिलाफ कई मामले दर्ज
इससे पहले विधायक के विरुद्ध पारू थाने में पांच व साहेबगंज थाने में एक आपराधिक मामला दर्ज है। इन सभी मामलों में जानलेवा हमला करने, सरकारी काम में बाधा डालने, आर्म्स एक्ट व अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप हैं। विधायक पर दर्ज पूर्व के सभी लंबित मामलों को खंगाला जा रहा है। देखा जा रहा है कि सभी केसों की अपडेट स्थिति क्या है ताकि इन मामलों में भी विधायक पर नकेल कसी जा सके।
विधायक की सुरक्षा में तैनात बॉडीगार्ड हटे
बता दें कि राजद नेता तुलसी प्रसाद यादव को अगवा कर मारपीट के मामले में पुलिस की जांच में आरोप सत्य मिला था। इसके बाद साहेबगंज के भाजपा विधायक राजू कुमार सिंह के आवास व ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। इधर, विधायक के फरार रहने की स्थिति में उनके अंगरक्षक को हटा दिया गया है। उनकी सुरक्षा में तैनात सभी पुलिसकर्मियों ने पुलिस लाइन में योगदान दिया है।
ये भी पढ़िए…..