लातेहार। चंदवा में गजराज ने एक ही परिवार के तीन लोगों की जान ले ली। हाथियों का उत्पात काम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार की मध्यरात्रि दर्जन से अधिक संख्या में जंगली हाथियों के झुंड के माल्हन पंचायत स्थित ईंट भट्ठे में एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचलकर मार डाला। मृतकों में पति-पत्नी फानु भुइयां (26) व बबीता देवी (23) व पुत्री मंजिशा कुमारी शामिल है।
एक दर्जन से अधिक हाथियों ने मचाया उत्पात
तीनो मृतकों के शव को कब्जे में लेकर वन विभाग व चंदवा पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। प्रत्यक्षदर्शी मजदूरों की मानें तो उत्तर दिशा से एक दर्जन से अधिक की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड मध्य रात्रि अचानक आ धमका। भट्ठा के समीप पेड़ों को गिरा दिया।
गजराज ने एक ही परिवार के तीन लोगों की ली जान
जंगली हाथियों के वहां पहुंचने और पेड़ गिराए जाने की सूचना के बाद भट्ठे में मौजूद मजदूरों में भड़गड मच गई। कुछ मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई। अपनी बच्ची को गोद मे लेकर भाग रही बबिता देवी को हाथी ने सूंड़ में दबोच लिया। पटक व कुचलकर मार डाला।
जंगली हाथी बबिता देवी के पति फानु भुइयां को सुंड में लपेटकर काफी दूर ले गए। बाद में कुचलकर मार दिया। जिसका शव शुक्रवार की सुबह कुछ दूरी पर बरामद किया गया। सभी मृतक गढ़वा के भंडरिया महागामा सरायडीह के रहने वाले थे जो चंदवा स्थित ईट भट्टा मजदूरी का काम करने आए थे। जंगली हाथियों द्वारा मचाए गए उत्पात के बाद इलाके में दहशत व्याप्त है।
ये भी पढ़िए…
मध्य प्रदेश में जमीन के लिए महाभारत, छह लोगों की गई जान; कई घायल