बलरामपुर, विष्णु पांडेय। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में रविवार शाम हुए सड़क हादसे में अब मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। हादसा सोनभद्र जिले के हाथीनाला थाना क्षेत्र में रानीताली गांव के पास रविवार शाम को हुई। ट्रेलर ने डिवाइडर तोड़ते हुए सामने से आ रही हुंडई क्रेटा कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें 6 लोगों की मौत हुई थी।
अब मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। इसमें गंभीर रूप से घायल प्रधान आरक्षक की मां का इलाज के दौरान मौत हो गई है। इसमें अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका चोपन सीएचसी में इलाज चल रहा है। जहां डॉक्टरों के द्वारा उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सभी को जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया गया है।
कैसे हुई घटना?
जानकारी के अनुसार रामानुजगंज से रविवार की शाम हुंडई क्रेटा कार (सीजी 15 ईबी-4141) में सवार होकर 7 लोग प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए रवाना हुए थे। सभी उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली में शाम करीब 7 बजे पहुंचे थे। इसी दौरान सामने से डिवाइडर को तोड़ते हुए तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। कार मलबे में तब्दील हो गई।
कार को काटकर निकाला गया शव
मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने किसी तरह से कार को काट करके 4 शव बाहर निकाले गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बता दें कि कार सवार छतीसगढ़ से प्रयागराज कुम्भ स्नान करने जा रहे थे। इसी दौरान सोनभद्र में सड़क हादसा हो गया।
हादसे में 7 लोगों ने जान गंवाई
इस हादसे में बलरामपुर जिले के करौंधा थाने में पदस्त हेड कांस्टेबल रवि मिश्रा (45) समेत कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रेलर से कुचलकर पैदल चाय पीकर लौट रहे ट्रक चालक यूपी मिर्जापुर निवासी उमाशंकर पटेल व ट्रेलर चालक की भी मौत हो गई। इस तरह हादसे में कुल सात लोगों की मौत हो गई है।
हादसे में इनकी हुई मौत
इस हादसे में अब तक बलरामपुर जिले के करौंधा थाने में पदस्त हेड कांस्टेबल रवि मिश्रा (45), रवि मिश्रा के छोटे पुत्र, रामानुजगंज निवासी सोनू कादरी (37), हेड कांस्टेबल की मां (इलाज के दौरान मौत), एक राहगीर, ट्रक चालक (जो सड़क पार कर रहा था), ट्रेलर चालक की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़िए……..
हाथीनाला सड़क हादसे में प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा सहित 6 की मौत, तीन गंभीर