हजारीबाग : हजारीबाग में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का 23 वां प्रांतीय अधिवेशन जिला स्कूल मैदान में रविवार से शुरू हो गया. अधिवेशन का उद्धाटन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 देश के विद्यार्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण बनने जा रहा है. क्षेत्रीय भाषा हमारी ताकत है और वह हमारी संपर्क भाषा बनेगी. हर भाषा का अपना शब्दकोश होगा, इसके लिए विभाग काम भी कर रहा है. अपने जनजाति विभाग के बारे उन्होंने कहा कि हम लोग भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर काम कर रहे हैं. आने वाले दिनों में कई कार्यक्रम भी होंगे. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि संपर्क सूत्र ऐसी बनाने की कोशिश की जा रही है जिसमें न तो माता और न ही बच्चों को कठिनाइयां हों.
135 करोड़ की आबादी वाला देश हमारी पूंजी है, यही देश की ताकत है. अगर दोनों हाथों से पूरी आबादी काम करे, तो देश विकसित हो सकता है. उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों और प्राइमरी स्कूल की संख्या का तुलना करते हुए कहा कि अध्ययन किया जाए, तो दोनों की संख्या एक है. ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की शक्ति को पहचाना जा सकता है.
2047 तक देश अपने पैरों पर खड़ा होगा : मुंडा
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि ज्ञान आधारित समाज बनाने का संकल्प राष्ट्र के लोगों को लेना होगा. 2047 तक देश अपने पैरों पर खड़ा होगा. ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का क्या कदम होगा. उन्हें इस बात की चिंता करनी चाहिए. अर्थव्यवस्था पर उन्होंने कहा कि हम लोग देश की पांच बड़ी अर्थव्यवस्था बने हुए हैं. आने वाले दिनों में तीसरा स्थान हमारे देश का होगा. मानव पूंजी को अधिक से अधिक उपयोगी कैसे बनाया जाए, इस पर चिंता करनी चाहिए. हमारा निर्माण सशक्त होगा. अगर आप अपने मानव पूंजी का उपयोग सकारात्मक दृष्टि में करेंगे, तभी भारत दुनिया का सबसे बड़ा बाजार बनने में सफल होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चर्चा करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयास से आज देश प्रगति कर रहा है. जी-20 की मेजबानी भारत को मिली है. ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य भारत की संस्कृति, सभ्यता और परंपरा की झलक कार्यक्रम में दिखाएं.
झारखंड सरकार पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान समय में जिस तरह की घटना घटी है, उसे अनदेखा नहीं किया जा सकता. यह खुद में सवाल खड़ा कर रहा है. देश में ऐसे राज्यों को बनने के पीछे किस तरह से धारा बदलते हुए काम किया जा रहा है, जिससे राज्य का नुकसान हो रहा है. युवा पीढ़ी को सरकार अंधेरे में धकेलने का काम कर रही है. शिक्षक की नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट जाया जा रहा है. शिक्षक कैसे जल्दी स्कूल पहुंचें, यह सोच नहीं है. सरकार की सोच है कि शिक्षक स्कूल पहुंचे या नहीं, लेकिन हम लोगों ने 7500 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने का काम किया है.
अधिवेशन में पूरे राज्य भर से लगभग 2000 छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक भाग ले रहे हैं. चार दिवसीय अधिवेशन 27 दिसंबर तक आयोजित होगी. एक दिन पूर्व 24 दिसंबर को चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया था. 25 दिसंबर को अधिवेशन की विधिवत शुरुआत की गई है.
देश का सुयोग्य नागरिक बनें : ओपी सिन्हा
अभाविप के प्रदेश अध्यक्ष ओपी सिन्हा ने कहा कि हम देश का सुयोग्य नागरिक बनें. विश्व गुरु बनाने के लिए हम लोगों को आगे आना होगा, तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना पूरा होगा. सब मिलजुल कर इस साल देश के हित में काम करें.
राष्ट्रीय खेल संयोजक पल्वी गाड़ी ने लव जिहाद पर की गंभीर टिप्पणी
राष्ट्रीय खेल संयोजक पल्वी गाड़ी ने अपने भाषण में लव जिहाद को लेकर गंभीर टिप्पणी करते हुए कहा कि हम बहनों की आबरू के साथ लव जिहाद के नाम पर खेल खेला जा रहा है. जरूरत है हर एक महिला को जागरूक होने की. उन्होंने सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है. हम लोग यहां चिंतन-मनन करने के लिए उपस्थित हुए हैं और यह गर्व की बात है कि छात्राओं की संख्या काफी अधिक है.
भारत पूरे विश्व का सिरमौर बनेगा : याज्ञवल्य शुक्ल
राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्य शुक्ल ने कहा कि भारत एक दिन पूरे विश्व का सिरमौर बनेगा और यह अधिवेशन नहीं, उत्सव है. यहां छात्र संघ महाकुंभ में डुबकी लगा रहे हैं. यह संगम देश को दिशा प्रदान करेगी. जीवन समर्पित करने के लिए यह अधिवेशन है. भारत तभी विश्व गुरु बनेगा. उन्होंने सावरकर पर शोध करने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि कुछ लोग उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उन्होंने अभिनंदन किया और कहा कि यह क्रांतिकारी कदम है. राष्ट्रीय हित के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लाना बेहद जरूरी था.
सरकार पर उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि हिम्मतवाली सरकार यहां नहीं चलेगी. लव जिहाद के नाम पर बेटियों के 50 टुकड़े कर दिए जा रहे हैं. ऐसे में झारखंड कैसे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि देश हमारा तभी बढ़ेगा, जब झारखंड बढ़ेगा क्योंकि झारखंड के पास अथाह संपत्ति है.
प्रांतीय अधिवेशन में बनेगी भावी शैक्षणिक व सामाजिक रणनीति : प्रदेश उपाध्यक्ष
प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. बिनोद एक्का ने प्रदर्शनी की भव्यता के विषय में कहा कि अभाविप का अधिवेशन हजारीबाग में यह तीसरी बार आयोजित हो रहा है. इसकी भव्यता देखते ही बन रही है. इसमें अभाविप के वर्ष भर के कार्यों का अवलोकन होता है. वहीं आनेवाले साल के लिए शैक्षणिक और सामाजिक क्षेत्रों के लिए रणनीति तैयार की जाती है.
कार्यक्रम का संचालन संजय मेहता ने किया. उद्घाटन समारोह में स्वागत समिति के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा, प्रदेश अध्यक्ष प्रो. ओपी सिन्हा, संगठन मंत्री गोविंद नायक, शैक्षणिक प्रचारक राजकुमार, प्रांत मंत्री सुमन भगत, 23 वें अधवेशन के मंत्री अश्वनी केसरी, हजारीबाग सदर विधायक मनीष जयसवाल, बरकट्ठा विधायक अमित यादव समेत विद्यार्थी परिषद से जुड़े हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे.