- मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक मजबूती के साथ खुले और बंद हुए
नई दिल्ली। दिवाली के दिन घरेलू शेयर बाजार ने संवत 2079 की शानदार शुरुआत की है। दिवाली के मौके पर हुए मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक मजबूती के साथ खुले और मजबूती के साथ ही 0.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। एक घंटे के कारोबार में सेंसेक्स आज 60 हजार अंक के काफी करीब 59,994.25 अंक तक पहुंचा, हालांकि मुनाफावसूली के कारण इस सूचकांक की बढ़त पर ब्रेक लग गया।
आज 1 घंटे तक चली ट्रेडिंग के दौरान आज सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 28 शेयर मजबूती के साथ कारोबार करके हरे निशान में बंद हुए, जबकि 2 शेयर हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक महिंद्रा बैंक में गिरावट का रुख बना रहा। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 46 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में और 4 शेयर कमजोरी के साथ लाल निशान में बंद हुए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत 496.87 अंक की छलांग लगाकर 59,804.02 अंक से की। बाजार खुलते ही सेंसेक्स तेज चाल दिखाते हुए 687.10 अंक की मजबूती के साथ 59,994.25 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में बिकवाली भी शुरू हो गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से नीचे खिसकता चला गया।
मुनाफावसूली के चक्कर में हो रही इस बिकवाली की वजह से शाम 7 बजे के कुछ मिनट बाद सेंसेक्स ऊपरी स्तर से खिसक कर 59,776.66 अब तक आ गया। हालांकि आखिरी 10 मिनट के कारोबार में एक बार फिर लिवाली का जोर बना, जिसके कारण सेंसेक्स ने 524.51 अंक की मजबूती के साथ 59,831.66 अंक के स्तर पर संवत 2079 की मुहूर्त ट्रेडिंग के कारोबार का अंत किया।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 160.05 अंक की बढ़त के साथ 17,736.35 अंक के स्तर से मूहर्त ट्रेडिंग की शुरुआत की। खरीदारी के सपोर्ट से थोड़ी ही देर में ये सूचकांक 201.25 अंक की छलांग लगाकर 17,777.55 अंक तक पहुंच गया। इस स्तर पर बाजार में बिकवाली का दबाव भी बनता नजर आया, जिसकी वजह से निफ्टी नीचे गिरने लगा।
मुनाफावसूली के कारण हो रही इस बिकवाली के वजह से शाम 7 बजे के करीब निफ्टी गिरकर 17,707.40 अंक तक पहुंच गया। आखिरी वक्त में बाजार में खरीदारों ने एक बार फिर जोर लगाया, जिसके कारण ये सूचकांक 154.45 अंक यानी 0.88 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,730.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए आज शाम 6:15 बजे से लेकर शाम 7:15 बजे तक हुए 1 घंटे के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से नेस्ले 2.86 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 2.11 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.83 प्रतिशत, लार्सन एंड टूब्रो 1.76 प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक 1.56 प्रतिशत की तेजी के साथ टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर 3.04 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा बैंक 0.36 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए।