नई दिल्ली । विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मंगलवार को ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लीवर्ली से आतंकवाद, द्विपक्षीय संबंधों और यूक्रेन संघर्ष पर बातचीत की। विदेश मंत्री ने ट्वीट कर बातचीत की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लीवर्ली का फोन आया। आतंकवाद, द्विपक्षीय संबंधों और यूक्रेन संघर्ष पर चर्चा की। वहीं क्लीवर्ली ने ट्वीट कर कहा कि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बात करके अच्छा लगा। हमने रूस-यूक्रेन संकट और ब्रिटेन की आज यूएनएससी के दौरान रूस की बयानबाजी और आरोपों को चुनौती देने के मुद्दों पर चर्चा की। उल्लेखनीय है कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने हैं।