बलरामपुर, विष्णु पाण्डेय। जिले के ग्राम पंचायत खड़ियादामर में बुधवार को पवई वाटरफॉल में नहाने के दौरान डूबे युवक का आज दूसरे दिन कड़ी मशक्कत के बाद शव मिला। कोतवाली पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा दी। जहां पीएम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, नए साल के पहले दिन दिलीप कुमार (16) चंपापुर निवासी अपने दोस्तों के साथ पवई वाटरफॉल घूमने के लिए आया था। घूमने के दौरान 120 फीट ऊंचाई में जाकर अपने दोस्तों के साथ खाना बनाया और खाने के बाद नहाने चला गया। अंतिम छोर में जाकर नहाने के दौरान पैर फिसला और करीब दोहपर 2 बजे 120 फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद पानी में डूब गया।
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस, नगर सैनिक और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच शव की तलाशी में जुट गई। करीब 4 घंटे चले अभियान के बाद शाम होने के कारण सर्च ऑपरेशन को रोक दिया गया।
अंडर वाटर कैमरे के इस्तेमाल से मिला शव
दूसरे दिन एसडीआरएफ, स्कूबाडाइव टीम, बलरामपुर नगर सैनिक और बलरामपुर कोतवाली पुलिस टीम के साथ तहसीलदार भी पहुंचे थे। संयुक्त टीम के द्वारा अंडर वाटर कैमरे की मदद ली गई। लगातार 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार नाबालिग युवक का शव मिल गया।
बलरामपुर कोतवाली थाना प्रभारी भापेंद्र साहू ने बताया कि संयुक्त टीम के द्वारा चलाए गए अभियान के बाद आज चंपापुर निवासी दिलीप कुमार का शव मिल गया है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। जहां पीएम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
लोगों से की अपील
बलरामपुर कोतवाली थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी सुरक्षा खुद करनी चाहिए। हर जगह प्रशासन और टीम उपलब्ध नहीं रह सकती है। जहां खतरा होता है वहां जाने से बचे।
ये भी पढ़िए……….